सिनेप्स अथवा अंतर्ग्रथन एक जंक्शन है जहाँ से कोई तंत्रिका कोशिका किसी उद्दीपन (आवेग) को दूसरी तंत्रिका कोशिका में भेज सकती है। आवेग एक संकेत (सिग्नल) है जो तंत्रिका तंतु की सम्पूर्ण लम्बाई में संचरित होता है तथा तंत्रिका-प्रेषकों के मुक्त होने पर समाप्त होता है।