(b) एक जोड़ा पेरोटिड ग्रन्थियां (सबसे बड़ी लार ग्रन्थियां) कानों के नीचे गालों में उपस्थित होती हैं तथा पेरोंटिड नलिकाओं जिन्हें स्टेनस नलिकाएं भी कहते हैं, वेस्टिब्यूल में एक सकीर्ण खांचेदार या नाली दार क्षेत्र होता जो कि मसूड़ों को होठों व गालों से अलग करती है।