तंत्रिका आवेग का संप्रेक्षण रसायनों का निकलना है जो एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर से निकलते हैं, सिनैप्स को लाँघ जाते हैं और दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट में उसी प्रकार का विद्युत आवेग उत्पन्न कर देते हैं। तंत्रिका आवेग संप्रेक्षण प्रेरक तंत्रिकाओं के ऐक्सॉन छोर पर भी पाए जाते है जहाँ ये पेशीय तंतुओं का उद्दीपन करते हैं।