प्रोजेस्ट्रॉन सगर्भता हार्मोन है। इसे ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि सम्पूर्ण गर्भावस्था की अवधि में इसकी सतत रूप से आवश्यकता होती है। यह आरोपण एवं अपरा के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण है। स्त्री में इस हार्मोन के दो स्रोत पीत पिंड (Corpus Luteum) एवं अपरा (Placenta) है।