यदि गभर्भाशय में विकाशील भ्रूण का सम्बन्ध अपरा के स्थान पर प्लास्टिक की नली से कर दिया जाये तो अपरा से बनने वाले हार्मोन नहीं बन पायेंगे जिसके कारण गर्भस्थ शिशु की स्वस्थ वृद्धि नहीं हो पायेगी। अपरा से hCG, hPL. प्रोजेस्टोजन तथा इस्ट्रोजन हार्मोन बनते हैं लेकिन प्लास्टिक की नली होने से ये नहीं बनेंगे तथा गभांवस्था नहीं बनी रह पायेगी।