यूरोप के मध्य वर्ग की विशेषताएँ-यूरोप के मध्य वर्ग की निम्नलिखित विशेषताएँ थीं-
(1) पश्चिमी और मध्य यूरोप के भागों में औद्योगिक उत्पादन तथा व्यापार में वृद्धि से शहरों का विकास और वाणिज्यिक वर्गों का उदय हुआ। इंग्लैण्ड में अठारहवीं शताब्दी में ही औद्योगीकरण हो गया था और वहाँ एक शक्तिशाली संजीव पास बुक्स तथा प्रभावशाली मध्यवर्ग का विकास हो गया था। परन्तु फ्रांस और जर्मनी के राज्यों में उन्नीसवीं शताब्दी में औद्योगीकरण हुआ था। इस औद्योगीकरण के फलस्वरूप मध्यवर्ग का उत्कर्ष हुआ। यह वर्ग उद्योगपतियों तथा व्यापारियों और सेवा क्षेत्र के लोगों से बनाया। यह वर्ग शिक्षित, धन-सम्पन्न तथा उदारवादी था।
(2) कुलीन विशेषाधिकारों की समाप्ति के बाद शिक्षित या उदारवादी मध्य वर्ग के बीच ही राष्ट्रीय एकता के विचार लोकप्रिय हुए।