19वीं सदी तक भारतीय समाज में नारियों से संबंधित प्रमुख कुरीतियाँ निम्नलिखित थीं- (i) सती प्रथा, (ii) पर्दा प्रथा, (iii) अशिक्षा, (iv) बाल-विवाह, (v) दहेज प्रथा, (vi) पैतृक सम्पत्ति में अधिकार न होना, (vii) बहु पत्नी प्रथा, (viii) चार दीवारी के अन्दर कार्य करने की विवशता आदि।