आदि-औद्योगीकरण का अर्थ इंग्लैण्ड और यूरोप में फैक्ट्रियों की स्थापना से पहले के औद्योगिक उत्पादन को 'आदि-औद्योगीकरण' कहा जाता है।
भारतीय बुनकरों पर नियंत्रण-
कम्पनी ने कपड़ा व्यापारियों और दलालों को खत्म करके बुनकरों पर प्रत्यक्ष नियंत्रण स्थापित किया।
कम्पनी को माल बेचने वाले बुनकरों को अन्य खरीददारों के साथ कारोबार करने पर पाबंदी लगा दी।