यदि कोई रेखा एक$\triangle$ABC की भुजाओं AB और AC को क्रमशः D और E पर प्रतिच्छेद करे तथा भुजा BC के समांतर हो, तो सिद्ध कीजिए कि$\frac{{AD}}{{AB}}=\frac{{AE}}{{AC}}$ होगा (देखिए आकृति)।
आकृति में, यदि PQ || RS है, तो सिद्ध कीजिए कि$\triangle$POQ$\sim$$\triangle$SOR है।