चूंकि PE = 4 सेमी., QE = 3 सेमी., PF = 8 सेमी. और RF = 9 सेमी.
$\therefore$ $\frac{{PE}}{{EQ}}$ = $\frac{4}{4.5}$ = $\frac{40}{45}$ = $\frac{8}{9}$
और$\frac{{PF}}{{FR}}$ =$\frac{8}{9}$
चूंकि $\frac{PE}{EQ} = \frac{PF}{FR}$
$\Rightarrow$ EF भुजा QR के समान्तर है।
यदि कोई रेखा एक$\triangle$ABC की भुजाओं AB और AC को क्रमशः D और E पर प्रतिच्छेद करे तथा भुजा BC के समांतर हो, तो सिद्ध कीजिए कि$\frac{{AD}}{{AB}}=\frac{{AE}}{{AC}}$ होगा (देखिए आकृति)।