रुधिर में शर्करा का स्तर तब अधिक होता है जब कोई व्यक्ति मधुमेह (डाइबिटीज) रोग से पीड़ित होता है। मधुमेह ऐसी स्थिति है जिसमें अग्न्याशय की इसुंलिन स्रावक कोशिकाएँ नष्ट हो जाती हैं तथा इंसुलिन का पर्याप्त मात्रा का स्त्रावण नहीं होता है। अतः मधुमेह की स्थिति में, चिकित्सक किसी व्यक्ति को इंसुलिन का इंजेक्शन लेने की सलाह देते हैं।