हिप्पोकैपंस, एक्जोसीटस, ऐनाबस महावर्ग मत्स्य से संबंधित हैं। मछलियों में द्विवेश्मीय हृदय तथा एकल परिसंचरण पाया जाता है। एकल परिसंचरण के दैरान रुधिर हृदय से 1 चक्र में 1 बार ही होकर गुजरता है। जबकि उभयचरों तथा सरीसृपों में त्रिवेश्मीय हृदय तथा पक्षियों और स्तनधारियों में चार वेश्मों वाला हृदय तथा दोहरा परिसंचरण पाया जाता है।