धमनियाँ वे रुधिर वाहिनियाँ हैं जो रुधिर को हृदय से दूर विभिन्न अंगों तक पहुँचाने का कार्य करती हैं। धमनियों की मोटी, मजबूत तथा प्रत्यास्थ (लचीली) भित्तियाँ हृदय से आने वाले उच्च दाब वाले रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाने के लिए संशोधित होती हैं।