गणगीर-गणगौर राजस्थान में मनाया जाने वाला एक विशिष्ट त्यौहार है। गणगौर चैत्र माह की शुक्ल तृतीया से आरम्भ होता है। इसमें 'गण' और 'गौर' शब्द शिव व पार्वती के प्रतीक हैं। गणगौर पर मुख्य रूप से शिव व पार्वती की पूजा की जाती है। गणगौर के अवसर पर, राजस्थान में कहीं तीन दिन तो कहीं चार दिन का उत्सव होता है। अनेक स्थानों पर गणगौर की सवारी भी निकाली जाती है। राजस्थान के समस्त जिलों में यह त्यौहार अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है।