रामदेवजी को साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रेरक के रूप में जाना जाता है। वे राजस्थान के लोकदेवताओं में सबसे प्रमुख एवं अवतारी पुरुष थे। उनमें सभी वर्गों व धर्मों के लोगों की आस्था है। मुस्लिम समाज भी उनको 'राम-सा' पीर के रूप में मानता है। रामदेव जी के मेले में सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।