ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स-ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स इस्लामिक कैलेण्डर के रजब माह की पहली से छठी तारीख तक अजमेर में मनाया जाता है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ईरान से भारत आए थे। इनको गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है। अजमेर में उनकी दरगाह, पूरे देश के लोगों की आस्था का केन्द्र है। इनका उर्स सर्वधर्म समभाव की अनूठी मिसाल माना जाता।