(1) कैलादेवी का मेला-कैलादेवी का विशाल मेला सवाई माधोपुर में, कैलामाता के मंदिर में चैत्र शुक्ल अष्टमी को लगता है। इसे लक्खी मेला भी कहते हैं। चैत्र कृष्ण द्वादशी से चैत्र शुक्ल द्वादशी तक चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से भक्त आते हैं।
(2) महावीर जी का मेला-सवाई माधोपुर जिले में श्री महावीरजी का मंदिर स्थित है, जहाँ चैत्र शुक्ल एकादशी से बैसाख कृष्णा द्वितीया तक मेला लगता है। यहाँ चौबीसवें जैन तीर्थकर महावीर स्वामी की लाल रंग की भव्य प्रतिमा है। पूरे देश से लोग इस मेले में शामिल होते हैं।