पश्च मस्तिष्क शरीर के आंतरिक अंगों के कार्यों जैसे ह्रदयगति, श्वसन तथा रक्त चाप को नियंत्रित करता है। यह मस्तिष्क का निचला (पिछला भाग) है और अनुमस्तिष्क (सैरीबैलेम), पॉन्स तथा मेडुला ऑब्लोंगेटा से बना होता है। मनुष्य के मस्तिष्क का सोचने वाला मुख्य भाग अग्रमस्तिष्क है। अनुमस्तिष्क पेशी गति के साथ समन्वयित रहता है, शरीर की संस्थिति तथा संतुलन बनाता है।