नर्मदा बचाओ आन्दोलन एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) है। यह संगठन जनजातीय लोगों, किसानों, पर्यावरणविदों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध के विरोध में एकजुट करता है। मूल रूप से शुरू में यह आन्दोलन जंगलों के बाँध के पानी में डूबने जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर केन्द्रित था। लेकिन हाल ही में इस आंदोलन का लक्ष्य बाँध से विस्थापित गरीब लोगों को सरकार से सम्पूर्ण पुनर्वास सुविधाएँ दिलाना हो गया है। क्योंकि वहाँ से विस्थापित गरीब लोगों को अपनी आजीविका चलाना दुश्वार होता जा रहा है। उनकी जमीन, आजीविका तथा संसाधन सब इस बाँध की भेंट चढ़ गये। उनकी इस कुर्बानी के बावजूद उन्हें पुनर्वास की कोई बेहतर सुविधाएँ प्रदान नहीं की गईं।