यह तस्वीर एक व्यापारिक पत्रिका के पन्नों पर सौ साल से भी पहले छपी थी।
इस तस्वीर में दो जादूगर दिखाए गए हैं। ऊपर वाले हिस्से में प्राच्य (Orient) इलाके का अलादीन है जिसने अपने जादुई चिराग को रगड़ कर एक भव्य महल का निर्माण कर दिया है। नीचे एक आधुनिक मेकैनिक है जो अपने आधुनिक औजारों से एक नया जादू रच रहा है। वह पुल, पानी के जहाज, मीनार और गगनचुंबी इमारतें बनाता है।
यहां अलादीन पूरब और अतीत का प्रतीक है तथा मेकैनिक पश्चिम और आधुनिकता का प्रतीक है।