सिनेप्स दो न्यूरॉनो (तंत्रिका कोशिकाओं) के ऐक्सॉन छोर और दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट छोर के मध्य एक सूक्ष्मदर्शीय रिक्त स्थान है जहाँ विद्युत आवेग को रासायनिक संकेत में बदला जाता है जिससे यह एक न्यूरॉन के द्रुमिका सिरे से दूसरे न्यूरॉन मे तंत्रिकाक्ष सिरे तक पहुँच सके।