एक बैटरी में $10 \ A$ की धारा 8 घंटे तक प्रवाहित की गयी तो उसका विभव $15 V$ है। यह बैटरी विआवेशित होने पर $15$ घंटे के लिए $5\ A$ की धारा देती है यानि विआवेशीकरण के दौरान इसकी छोर वोल्टता $14$ वोल्ट है। बैटरी की वाट $-$ घंटा क्षमता है:
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
सर्वसम विस्तार (माप) के धातु के दो तार श्रेणी क्रम में जुड़े हैं। यदि इन तारों की चालकता क्रमशः $\sigma_1$ तथा $\sigma_2$ है तो, इनके इस संयोजन की चालकता होगी
दर्शाये गये परिपथ में दो सेलों $A$ तथा $B$ का प्रतिरोध नगण्य है, जब $V_A=12 V , R_1=500 \Omega$ तथा $R=100 \Omega$ है तो, गैल्वेनोमीटर $(G)$ में कोई विक्षेप नहीं होता है। $V_B$ का मान है :
भारत में बिजली सप्लाई $220 V$ पर होती है तथा $\text{USA}$ में $110 V$ पर होती है। एक $60 W$ के बल्ब का प्रतिरोध भारत में $R$ है तो $\text{USA}$ में इसका प्रतिरोध में बताइये:$-$
$L$ लम्बार्ई के एक विभवमापी तार तथा एक प्रतिरोध $r$ को श्रेणी क्रम $E_0$ ई एम एफ की एक बैटरी तथा प्रतिरोध $r _1$ से जोडा गया है। इस विभवमापी की $l$ लम्बाई पर किसी अज्ञात ई एम एफ $E$ के लिए संतुलन बिन्दु प्राप्त होता है, तो $E$ का मान है:
विद्युत अपघटन द्वारा क्लोरीन गैस के उत्पादन के लिए $125 V$ पर $100 kW$ शक्ति का उपयोग होता है। प्रति मिनट कितनी क्लोरीन विमुक्त हो रही है? (क्लोरीन का विद्युत रासायनिक तुल्यांक $=0.367 \times 10^{-6} kg / C$ )