मृदा अपरदन को निम्न तरीकों से रोका जा सकता है-
समोच्च जुताई-समोच्च जुताई द्वारा अपरदन को कम किया जा सकता है। ढाल वाली भूमि की जुताई समोच्च रेखाओं के समानान्तर करने से ढाल के साथ जल बहाव की गति घटती है।
सोपान कृषि भूमि में ढालों पर सीढ़ीदार कृषि करने से भूमि अपरदन नियंत्रित होता है।
पट्टी कृषि-एक बड़ी कृषि भूमि को छोटी-छोटी पट्टियों में बाँटकर फसलों के बीच घास की पट्टियाँ उगाकर वायु की गति को कम करके भूमि अपरदन को रोका जा सकता है।
रक्षक मेखला पेड़ों को एक कतार में लगाकर वायु गति को कम करके भी भूमि अपरदन को रोका जाता है।
मानवीय क्रियाओं पर नियंत्रण-वनोन्मूलन, अति पशुचारण, निर्माण तथा अवैध खनन आदि पर नियंत्रण लगाकर भी मृदा अपरदन को रोका जा सकता है।