मरुस्थली मृदा- भारत में मरुस्थली मृदा मुख्यतः पश्चिमी राजस्थान में पाई जाती है। मरुस्थली मृदा की प्रमुख विशेषताएँ निम्न हैं-
मरुस्थली मृदाओं का रंग लाल और भूरा होता है।
ये मृदाएँ प्रायः रेतीली और लवणीय होती हैं। कुछ क्षेत्रों में नमक की मात्रा इतनी अधिक है कि झीलों से जल वाष्पीकृत करके खाने का नमक भी बनाया जाता है।
इन मृदाओं में ह्यूमस और नमी की मात्रा कम होती है।
इस प्रकार की मृदा की सतह के नीचे कैल्शियम की मात्रा बढ़ती चली जाती है और नीचे की परतों में चुने के कंकर की सतह पाई जाती है। इसके कारण मृदा में जल अंत:स्यंदन (infiltration) बाधित हो जाता है।
इस मृदा को सही तरीके से सिंचित करके कृषि योग्य बनाया जा सकता है।