पुराने जलोढ़ (बांगर) एवं नवीन जलोढ़ (खादर) में निम्नलिखित अन्तर हैं-
पुराने जलोढ़ को बांगर कहते हैं जबकि नवीन जलोढ़ को खादर कहते हैं।
बांगर ऊँचा मैदानी भाग है जहाँ नदियों की बाढ़ का जल नहीं पहुँच पाता जबकि खादर निचला मैदानी भाग है जहाँ नदियों की बाढ़ का जल पहुँचता है।
बांगर अपेक्षाकृत कम उपजाऊ होता है जबकि खादर अधिक उपजाऊ होता है।
गठन में बांगर की मृदा में 'कंकर' ग्रन्थियों की मात्रा अधिक होती है अर्थात् यह मृदा मोटे कण वाली होती है और खादर की मृदा बारीक कण वाली होती है।