राजस्थान के भौतिक प्रदेश एवं उनकी विशेषताएँ
(1) थार मरुस्थल अथवा पश्चिमी मरुस्थल: राज्य के पश्चिमी भाग में 12 जिलों में लगभग 61 प्रतिशत भाग पर फैलाव, राजस्थान की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या का निवास, विश्व का सबसे धनी मरुस्थल आदि।
(2) अरावली पर्वत-राज्य के मध्य भाग में दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा में राज्य के लगभग 9 प्रतिशत भाग पर विस्तृत, विश्व के सबसे प्राचीन पर्वतों में से एक, राजस्थान का सबसे उच्च भू-भाग, राजस्थान की जीवन रेखा आदि।
(3) पूर्वी मैदान-चंबल, बनास, बाणगंगा व उनकी सहायक नदियों द्वारा निर्मित, राज्य के लगभग 23 प्रतिशत भाग पर विस्तृत, राजस्थान का सबसे उपजाऊ एवं सर्वाधिक जनघनत्व वाला क्षेत्र।
(4) दक्षिणी-पूर्वी पठार-राज्य के लगभग 7 प्रतिशत भाग में विस्तृत, लावा निर्मित मध्यम काली उपजाऊ मिट्टी वाला क्षेत्र।