थार मरुस्थल की विशेषताएँ:
(1) थार का मरुस्थल भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर मध्य राजस्थान में अरावली तक राजस्थान के पश्चिमी भाग में विस्तृत है।
(2) यह राजस्थान के 12 जिलों में लगभग 61 प्रतिशत भाग पर फैला हुआ है।
(3) यहां राजस्थान की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
(4) यह मरुस्थल विश्व के अन्य मरुस्थलों की तुलना में अधिक जनघनत्व, पशु घनत्व, वर्षा, खनिज विविधता, वनस्पति, कृषि, सिंचाई के साधन, सर्वाधिक जैव विविधता आदि के कारण विश्व का सबसे धनी मरुस्थल कहलाता है।
(5) इसके महामरुस्थल भाग में रेत के धोरे पाये जाते हैं जो हवा के साथ अपना स्थान बदल लेते हैं।
(6) थार के मरुस्थल को धरातलीय विशेषताओं के आधार पर मरु भूमि, घग्घर का मैदानी भाग, अर्द्धमरुस्थलीय भाग, नागौर की उच्च भूमि तथा अन्तःप्रवाही प्रदेशों में विभक्त किया गया है।