राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु की दशायें:
(1) राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु की दशाएँ प्रायः विषम रहती हैं। यह ऋतु यहाँ मार्च से जून तक रहती है।
(2) इस ऋतु में तापमान, विभिन्न क्षेत्रों में सामान्यत: 30 से 40 डिग्री सेण्टीग्रेड से अधिक रहता है।
(3) पश्चिमी राजस्थान में विशेषकर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, चुरू आदि जिलों में 40 से 45 डिग्री सेण्टीग्रेड तक तापमान हो जाता है।
(4) थार मरुस्थल, रेतीला होने के कारण भारत के अत्यधिक गर्म प्रदेशों में से एक है। रेत जल्दी गर्म होने व जल्दी ठण्डी होने के कारण मरुस्थल में इस ऋतु में दिन का तापमान बहुत बढ़ जाता है और रात में कम हो जाता है। जिससे दैनिक एवं वार्षिक तापान्तर भी अधिक होता है।
(5) ऊँचाई के कारण माउंट आबू इस ऋतु में राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान रहता है।