तीज का त्यौहार-तीज का त्यौहार राजस्थान का एक विशिष्ट त्यौहार है। यह त्यौहार प्रकृति और मनुष्य की निकटता का अनुपम उदाहरण है। राजस्थान के अनेक शहरों में इस दिन तीज माता की सवारी भी निकाली जाती है। तीज का त्यौहार, श्रावण के महीने में मनाया जाता है। शुष्क राजस्थान में, जब काली घटाएँ छा जाती हैं, तो यह किसी उत्सव से कम नहीं होता है। श्रावण के महीने में, शुक्ल पक्ष की तृतीया, को नवविवाहिताएँ पेड़ों पर झूले डालकर झूलती हैं। भादो की कृष्ण पक्ष की तीज को कजली तीज'और 'सातूड़ी तीज' के नाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मेंहदी लगाई जाती है। पार्वती की पूजा की जाती है और उनसे महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु होने की कामना करती हैं।