(1) मीरा बाई: मीरां बाई राजस्थान की एक प्रमुख । संत हैं। इनका जन्म मेड़ता स्थित कुड़की ग्राम में मेड़तिया राठौड़ वंश में हुआ। मीरां बाई का विवाह मेवाड़ के सिसोदिया वंश के महाराणा कुमार भोजराज के साथ हुआ। मीरां का मन बचपन से ही, कृष्ण भक्ति में रम गया था। मीरां बाई के विवाह के कुछ समय पश्चात् उन्हें वैधव्य का दु:ख झेलना पड़ा। वे संसार से विरक्त हो गई और अपना पूरा ध्यान कृष्ण भक्ति पर केन्द्रित कर लिया। मीरा बाई बहुत सरल व सहज भक्त थीं। उनकी यह विशेषता उनके पदों में भी झलकती है।
(2) दादू दयाल: दादु भी राजस्थान के एक प्रमुख संत थे। दादू दयाल के जन्म स्थान को लेकर विद्वानों में एक राय नहीं है। 1885 ई. में फतेहपुर सीकरी में इन्होंने अकबर से भेंट की और फिर राजस्थान में आकर भक्ति का प्रसार करते रहे। 1603 ई. में आमेर के पास नरायण गाँव में इन्होंने देह त्याग दी। इनके अनेक अनुयायी आज भी इनके उपदेशों का पालन करते हैं।