(1) बाबा रामदेव का मेला-बाबा रामदेव का मेला जैसलमेर जिले में, पोकरण कस्बे के पास रूणीचा नामक स्थान पर भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की, द्वितीया से एकादशी तक आयोजित होता है। बाबा रामदेव, राजस्थान के जाने-माने लोकदेवता हैं, जिनमें सभी वर्गों व धर्मों के लोगों की आस्था है।
(2) गलियाकोट का उर्स-डूंगरपुर जिले के, सागवाड़ा तहसील के गलियाकोट कस्बे में, फखरुद्दीन मौला की मजार है। जिसे 'मजार-ए-फकरी' के नाम से जाना जाता है। यहाँ गलियाकोट का उर्स आयोजित किया जाता है। यह दाउदी बोहरा समाज की आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र है। यहाँ के उर्स में सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उत्साह से भाग लेते हैं।