(1) किसी अनजान इलाके में कंपनी ने सीधे हस्तक्षेप नहीं किया। उसने किसी भी भारतीय रियासत का अधिग्रहण करने से पहले विभिन्न राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक साधनों का इस्तेमाल किया।
(2) बक्सर की लड़ाई के बाद कंपनी ने भारतीय रियासतों में रेजिडेंस तैनात कर दिए और इनके माध्यम से कम्पनी भारतीय राज्यों के भीतरी मामलों में दखल देने लगी।
(3) कई बार कम्पनी ने रियासतों पर सहायक संधि भी थोप दी।