(1) जब कम्पनी के अधिकारी भारत से काफी मात्रा में धन कमाकर ब्रिटेन लौटते थे तो ये वहाँ आलीशन जिन्दगी जीते थे तथा अपनी अमीरी का प्रदर्शन करते थे।
(2) लोग इन्हें नये अमीरों तथा रातों-रात ऊँची सामाजिक हैसियत पाने वालों के रूप में देखते थे और भारतीय शब्द नवाब के अंग्रेजीकरण से बने शब्द 'नबॉब' द्वारा उन्हें सम्बोधित करते थे। नाटकों तथा कार्टूनों में उनका मजाक उड़ाया जाता था।