(1) रूस एशिया में अपने प्रभाव का विस्तार कर रहा था, अंग्रेजों को डर था कि रूस उत्तर-पश्चिमी सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकता था।
(2) इससे बचने के लिए कम्पनी ने उत्तर-पश्चिमी सीमा की ओर ध्यान दिया तथा अफगानिस्तान, पंजाब तथा सिंध के साथ लड़ाइयाँ लड़ीं।
(3) कम्पनी ने अन्ततः सिन्ध पर कब्जा कर लिया। इसने अफगानिस्तान पर अपना अप्रत्यक्ष शासन स्थापित किया तथा 1849 में पंजाब को भी अपने कब्जे में ले लिया।