(1) कम्पनी को पूरब से व्यापार करने का एकाधिकार मिल गया।
(2) कम्पनी समुद्र पार जाकर नए इलाकों को खंगाल सकती थी।
(3) कम्पनी नई जगहों की खोज कर वहाँ से चीजें सस्ती दरों पर खरीद कर वापस यूरोप में ऊँची कीमतों पर बेच सकती थी।
(4) इस इलाके में कम्पनी से इंग्लैण्ड की कोई अन्य व्यापारिक कम्पनी प्रतिस्पर्द्धा नहीं कर सकती थी।