अफ्रीका में 1890 के दशक में आखिरी सालों में मवेशियों में रिंडरपेस्ट नाम की बीमारी फैली, इससे अफ्रीका में निम्न प्रभाव पड़े-
(i) रिंडरपेस्ट मवेशियों में प्लेग की तरह फैलने वाली बीमारी से लोगों की आजीविका और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा। इसने अपने मार्ग से आने-जाने वाले 90 प्रतिशत मवेशियों को मौत की नींद सुला दिया।
(ii) पशुओं के खत्म हो जाने के बाद अफ्रीकियों को श्रम बाजार की ओर ले जाने वाले बागान व खान मालिकों तथा औपनिवेशिक सरकारों ने बचे हुए जानवरों को अपने कब्जे में ले लिया। इससे यूरोपीय उपनिवेशकारों को पूरे अफ्रीका को जीतने और गुलाम बनाने का अवसर मिल गया।
(iii) बड़ी संख्या में पशुओं के मारे जाने से अफ्रीकी लोगों के जीवन निर्वाह के साधन खत्म हो गये।