बाजारों पर कब्जे की होड़ में यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियाँ-
(1) जब भी मौका मिलता कोई सी एक कम्पनी किसी दूसरी कम्पनी के जहाज डुबो देती।
(2) एक-दूसरे के रास्ते में रुकावटें खड़ी कर देतीं।
(3) माल से लदे जहाजों को आगे बढ़ने से रोक देतीं।
(4) व्यापारिक चौकियों को किलेबन्दी के द्वारा सुरक्षित रखती थीं।
(5) अपनी बस्तियों को किलेबंद करने और व्यापार में मुनाफा कमाने की इन कोशिशों के कारण स्थानीय शासकों से भी टकराव होने लगे।