(1) भारतीय नील की किस्म अच्छी थी। इससे चमकदार नीला रंग मिलता था।
(2) इस समय तक ब्रिटेन में औद्योगीकरण का दौर शुरू हो चुका था।
(3) ब्रिटेन में कपास के उत्पादन में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई।
(4) इससे कपड़े को रंगने के लिए रंगों की माँग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई।
(5) उस दौरान वेस्टइंडीज तथा अमेरिका से नील की आपूर्ति अनेक कारणों से बन्द हो गई थी।