(1) बंगाल की दीवानी मिलने के बाद कम्पनी ने ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्ति हेतु भारी-भरकम लगान लगा दिये।
(2) किसान अपना लगान नहीं चुका पा रहे थे। इससे खेती चौपट होने लगी थी।
(3) कारीगरों को बहुत कम कीमत पर अपनी चीजें कम्पनी को जबरन बेचनी पड़ती थीं। इससे उनका उत्पादन गिर रहा था तथा वे गाँव छोड़कर भाग रहे थे।
(4) अब बंगाल में निर्यात के बदले ब्रिटेन से सोना-चांदी आना बन्द हो गया था।