कैरीबियाई द्वीपों में निम्न घटनाओं की वजह से नील की खेती ठप्प हो गई-
(1) यहाँ के बागानों में काम करने वाले अफ्रीकी गुलामों ने 1791 में बगावत कर दी।
(2) उन्होंने बागान जला डाले तथा अपने धनी मालिकों को मार डाला।
(3) 1792 में फ्रांसीसी सरकार ने अपने उपनिवेशों में दास प्रथा समाप्त कर दी जिससे मजदूरों की कमी हो गई।