माना पिता की आयु x वर्ष है और उनके दो बच्चों की आयु का योग y वर्ष है।
तब,
x = 2y
x - 2y = 0 ...(i)
20 वर्ष बाद,
पिता की आयु = (x + 20) वर्ष
दो बच्चों की आयु का योग = y + 20 + 20 = (y + 40) वर्ष
तब, हमारे पास है
x - y = 20 ...(ii)
समीकरण (ii) को 2 से गुणा करने पर, हमें प्राप्त होता है।
2x - 2y = 40 ...(iii)
(i) को (iii) से घटाने पर
x = 40
इस प्रकार, पिता की आयु 40 वर्ष है।