यूरोप में कई बड़े बैंक बन्द हो गए।
अनेक देशों की मुद्रा की कीमत गिर गई। ब्रिटिश पाउंड की भी कीमत गिर गई।
लैटिन अमेरिका और अन्य स्थानों पर कृषि एवं कच्चे मालों की कीमतें बहुत कम हो गईं।
अमेरिका ने आयातित पदार्थों पर दुगुना सीमा शुल्क वसूल करना शुरू किया जिसका विश्व-व्यापार पर घातक प्रभाव पड़ा।
अमेरिका पर महामन्दी का सर्वाधिक विनाशकारी प्रभाव पड़ा। अमेरिका के हजारों बैंक दिवालिया हो गए और बन्द कर दिए गए। व्यापार-व्यवसाय चौपट हो गए और देश में बेरोजगारी फैल गई। अनेक परिवार तबाह हो गए। कर्ज न चुकाने के कारण अनेक अमेरिकी लोगों के मकान, कार आदि कुर्क कर लिए गए।