आकृति में दर्शाए गए वृत्तखंड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि वृत्त की त्रिज्या $21 \ cm$ है और $\angle AOB = 120^\circ$ है। $[\pi = \frac{22}{7}$ लीजिए$]$
example-3
Download our app for free and get started
वृत्तखंड $\text{AYB}$ का क्षेत्रफल $=$ त्रिज्यखंड $\text{OAYB}$ का क्षेत्रफल $- \triangle OAB$ का क्षेत्रफल $...(i)$
अब, त्रिज्यखंड $\text{OAYB}$ का क्षेत्रफल $= \frac{120}{360} \times \frac{22}{7} \times 21 \times 21 cm^2 = 462 \ cm^2 ...(ii)$
$\triangle OAB$ का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए $OM \perp AB$ खींचिए, जैसाकि आकृति में दिखाया गया है।
ध्यान दीजिए कि $OA = OB$ है। अतः RHS सर्वांगसमता से, $\triangle AMO \cong$
$\triangle BMO$ है।
इसलिए $M$ जीवा $AB$ का मध्य$-$बिंदु है तथा $\angle AOM = \angle BOM = \frac{1}{2} \times 120^{\circ} = 60^\circ$ है।
मान लीजिए $OM = x \ cm$ है।
इसलिए $\triangle OMA$ से, $\frac{\mathrm{OM}}{\mathrm{OA}}=\cos 60^{\circ}$
या $\frac{x}{21}=\frac{1}{2} \quad\left(\cos 60^{\circ}=\frac{1}{2}\right)$
या $x = \frac{21}{2}$
अत: $OM = \frac{21}{2} cm$
साथ ही $\frac{\mathrm{AM}}{\mathrm{OA}}=\sin 60^{\circ}=\frac{\sqrt{3}}{2}$
अत: $AM = \frac{21 \sqrt{3}}{2} cm$
इसलिए $AB = 2AM = \frac{2 \times 21 \sqrt{3}}{2} cm = 21\sqrt{3} cm$
अत: $\triangle OAB$ का क्षेत्रफल $= \frac{1}{2} \mathrm{AB} \times \mathrm{OM}=\frac{1}{2} \times 21 \sqrt{3} \times \frac{21}{2}$
$= \frac{441}{4} \sqrt{3} cm^2 ...(iii)$
इसलिए वृत्तखंड $\text{AYB}$ का क्षेत्रफल $= \left(462-\frac{441}{4} \sqrt{3}\right)cm^2 [(i), (ii)$ और $(iii)$ से$]$
$= \frac{21}{4}(88-21 \sqrt{3}) cm^2$
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
$15 \ cm$ त्रिज्या वाले एक वृत्त की कोई जीवा केंद्र पर $60^\circ$ का कोण अंतरित करती है। संगत लघु और दीर्घ वृत्तखंडों के क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। $(\pi = 3.14$ और $\sqrt{3} = 1.73$ का प्रयोग कीजिए$।)$
एक वृत्ताकार ब्रूच $($brooch$)$ को चाँदी के तार से बनाया जाना है जिसका व्यास $35\ mm$ है। तार को वृत के $5$ व्यासों को बनाने में भी प्रयुक्त किया गया है जो उसे $10$ बराबर त्रिज्यखंडों में विभाजित करता है जैसा कि आकृति में दर्शाया गया है। तो ज्ञात कीजिए:
आकृति में, छायांकित डिज़ाइन का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जहाँ $\text{ABCD}$ भुजा $10 \ cm$ का एक वर्ग है तथा इस वर्ग की प्रत्येक भुजा को व्यास मान कर अर्धवृत्त खींचे गए हैं। $(\pi = 3.14$ का प्रयोग कीजिए।$)$
आकृति में, $56 m$ भुजा वाले एक वर्गाकार लॉन $($lawn$) \text{ABCD}$ के दो ओर बनी हुई दो वृत्ताकार फूलों की क्यारियाँ दर्शाई गई हैं। यदि प्रत्येक वृत्ताकार क्यारी का केंद्र लॉन के विकर्णों का प्रतिच्छेद बिंदु $O$ है, तो वर्गाकार लॉन तथा फूलों की क्यारियों के क्षेत्रफलों का योग ज्ञात कीजिए। $(\pi = \frac{22}{7}$ का प्रयोग कीजिए$)$।
एक गोल मेज़पोश पर छ: समान डिज़ाइन बने हुए हैं जैसाकि आकृति में दर्शाया गया है। यदि मेज़पोश की त्रिज्या $28 \ cm$ है, तो $₹0.35$ प्रति वर्ग सेंटीमीटर की दर से इन डिज़ाइनों को बनाने की लागत ज्ञात कीजिए। $(\sqrt{3} = 1.7$ का प्रयोग कीजिए$)$
त्रिज्या $12 \ cm$ वाले एक वृत्त की कोई जीवा केंद्र पर $120^\circ$ का कोण अंतरित करती है। संगत वृत्तखंड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। $(\pi = 3.14$ और $\sqrt{3} = 1.73$ का प्रयोग कीजिए$।)$