(a) प्रेरित विद्युत वाहक बल केवल आयताकार एवं वर्गाकार लूप की स्थिति में नियत रहता है। वृत्ताकार एवं अण्डाकार लूपों की स्थिति में, लूपों के क्षेत्र से बाहर निकलते समय क्षेत्र बदलाव की दर समान नहीं होती, इसलिए इनके लिए प्रेरक विद्युत वाहक बल नियत नहीं होगा।