एक सिक्के को एक बार उछालने के प्रयोग में, संभव परिणामों की संख्या 2 हैचित (H) और पट (T)। मान लीजिए घटना E 'चित प्राप्त करना' है। तब, E के अनुकूल (अर्थात् चित प्राप्त करने के अनुकूल) परिणाम 1 है। अतः,
P(E) = P(चित) = = $\frac{1}{2}$
इसी प्रकार, यदि घटना F पट प्राप्त करना है, तो
P(F) = P(पट) = $\frac{1}{2}$