एक त्रिभुज की भुजाओं की दिक् $-$ कोसाइन ज्ञात कीजिए यदि त्रिभुज के शीर्ष बिंदु $(3, 5, -4), (-1, 1, 2)$ और $(-5, -5, -2)$ हैं।
Exercise-11.1-5
Download our app for free and get started
माना त्रिभुज के शीर्ष बिंदु क्रमशः $A(3, 5, -4), B(-1, 1, 2)$ तथा $C(-5, -5, -2)$ हैं।
भुजा $AB$ के दिक् अनुपात निम्न हैं, $[-1 - 3, 1 - 5, 2 - (-4)] = (-4, -4, 2 + 4)$ अर्थात् $(-4, -4, 6) [\because$ यदि बिंदु $A(x_1, y_1, z_1)$ तथा $B(x_2, y_2, z_2)$ हैं, तो रेखा $AB$ का दिक् अनुपात $= (x_2 - x_1, y_2 - y_1, z_2 - z_1)]$
$AB$ का परिमाण,
$|AB| = \sqrt{(-4)^{2}+(-4)^{2}+(6)^{2}}$
$=\sqrt{16+16+36}=\sqrt{68}=2 \sqrt{17}$
अतः $AB$ की दिक् $-$ कोसाइन निम्न हैं,
$\frac{-4}{2 \sqrt{17}}, \frac{-4}{2 \sqrt{17}}, \frac{6}{2 \sqrt{17}}$
$\Rightarrow \frac{-2}{\sqrt{17}}, \frac{-2}{\sqrt{17}}, \frac{3}{\sqrt{17}} [\because$ यदि $a, b,$ व $c$ क्रमशः दिक अनुपात हैं,$]$
तो दिक्-कोसाइन निम्न होंगी $\frac{a}{\sqrt{a^{2}+b^{2}+c^{2}}}, \frac{b}{\sqrt{a^{2}+b^{2}+c^{2}}}, \frac{c}{\sqrt{a^{2}+b^{2}+c^{2}}}]$
इसी प्रकार, $BC$ भुजा के दिक् अनुषात निम्न हैं, $[-5 - (-1)], (-5 - 1)$ तथा $(-2 - 2)$ अर्थात् $(-4, -6, -4)]$
$BC$ का परिमाण, $|BC| = \sqrt{(-4)^{2}+(-6)^{2}+(-4)^{2}}=\sqrt{68}=2 \sqrt{17}$
अतः $BC$ की दिक् $-$ कोसाइन निम्न हैं,
$\frac{-4}{2 \sqrt{17}}, \frac{-6}{2 \sqrt{17}}, \frac{-4}{2 \sqrt{17}} \Rightarrow \frac{-2}{\sqrt{17}}, \frac{-3}{\sqrt{17}}, \frac{-2}{\sqrt{17}}$
भुजा $CA$ के दिक् अनुपात निम्न हैं, $(-5 -3), (-5 -5)$ तथा $[-2 - (-4)] $अथीत् $(-8, -10, 2)$ या $(8, 10, -2)$
$|CA| = \sqrt{(-8)^{2}+(-10)^{2}+(2)^{2}}$
$=\sqrt{64+100+4}=\sqrt{168}=2 \sqrt{42}$
$AC$ की दिक् $-$ कोसाइन निम्न हैं, $\frac{8}{2 \sqrt{42}}, \frac{10}{2 \sqrt{42}}, \frac{-2}{2 \sqrt{42}} \Rightarrow \frac{4}{\sqrt{42}}, \frac{5}{\sqrt{42}}, \frac{-1}{\sqrt{42}}$
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
समतलों $\vec{r} \cdot(\hat{i}+\hat{j}+\hat{k}) = 6$ और $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+3 \hat{j}+4 \hat{k}) = -5,$ के प्रतिच्छेदन तथा बिंदु $(1, 1, 1)$ से जाने वाले समतल का सदिश समीकरण ज्ञात कीजिए।
उस समतल का सदिश समीकरण ज्ञात कीजिए जो समतलों $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+2 \hat{j}-3 \hat{k})$ = 7, $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+5 \hat{j}+3 \hat{k})$ = 9 के प्रतिच्छेदन रेखा और (2, 1, 3) से होकर जाता है।
समतलों $\vec{r} \cdot(\hat{i}+\hat{j}+\hat{k})$ = 1 और $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+3 \hat{j}-\hat{k})$ + 4 = 0 के प्रतिच्छेदन रेखा से जाने वाले तथा x-अक्ष के समांतर तल का समीकरण ज्ञात कीजिए।
समतलों $\vec{r} \cdot(\hat{i}+2 \hat{j}+3 \hat{k})$ - 4 = 0 और $\vec{r} \cdot(2 \hat{i}+\hat{j}-\hat{k})$ + 5 = 0 के प्रतिच्छेदन रेखा को अंतर्विष्ट करने वाले तथा तल $\vec{r} \cdot(5 \hat{i}+3 \hat{j}-6 \hat{k})$ + 8 = 0 के लंबवत् तल का समीकरण ज्ञात कीजिए।
एक रेखा, एक घन के विकर्णों के साथ $\alpha, \beta, \gamma, \delta,$ कोण बनाती है तो सिद्ध कीजिए कि $\cos^2 \alpha + \cos^2\beta + \cos^2 \gamma + \cos^2 \delta = \frac{4}{3}$
रेखाओं l_1 और l_2 के बीच की न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिए जिनके सदिश समीकरण है: $\vec{r}=\hat{i}+\hat{j}+\lambda(2 \hat{i}-\hat{j}+\hat{k}) ...(i)$ और $\vec{r}=2 \hat{i}+\hat{j}-\hat{k}+\mu(3 \hat{i}-5 \hat{j}+2 \hat{k}) ...(ii)$