किसी $A.P.$ के तीसरे और सातवें पदों का योग $6$ है और उनका गुणनफल $8$ है। इस $A.P.$ के प्रथम $16$ पदों का योग ज्ञात कीजिए।
Exercise-5.4-2
Download our app for free and get started
माना एक $A.P.$ का प्रथम पद $a_1$ तथा सार्व अंतर $d$ है, तब,
प्रश्नानुसार,
$a_3 = a_1 + 2d$
$a_7 = a_1 + 6d$
$a_3 + a_7 = a_1 2d + a_1 + 6d$
$= 2a_1 8d = 6 ...(i)$
$a_3\times a_7 = (a_1 + 2d)\times (a_1 + 6d)$
$= a_1^2 + 8a_1d + 12d^2 = 8 ...(ii)$
$a_1 + 4d = 3$
$a_1 = 3 - 4d ...(iii)$
$a_1$ का मान $(ii)$ में रखने पर, हम प्राप्त करते हैं
$(3 - 4d)^2 + 8(3 - 4d)d + 12d^2 = 8$
$\Rightarrow 9 - 24d + 16d^2 + 24d - 32d^2 + 12d^2 = 8$
$\Rightarrow -4d^2 + 1 = 0$
$\Rightarrow d = \frac {1}{4}$
$d = \pm \frac{1}{2}$
$d$ का मान $(iii)$ में रखने पर, हम प्राप्त करते हैं
$a_1 = 3 - 4\times \frac{1}{2} = 3 - 2 = 1 [$ जब $d =\frac{1}{2}]$
$a_1 = 3 - 4\times \left(-\frac{1}{2}\right) = 3 + 2 = 5 [$ जब $d =-\frac{1}{2}]$
जब $a_1 = 1, d = \frac{1}{2}$
$S_{16} = \frac{16}{2}\left[2 \times 1+(16-1) \times \frac{1}{2}\right]$
$= 8\left[2+\frac{15}{2}\right]$
$= 8\left[\frac{4+15}{2}\right]^{2}=8 \times \frac{19}{2}$
$4\times 19 = 76$
जब $a_1 = 5, d = -\frac{1}{2}$
$S_{16} = \frac{16}{2}\left[2 \times 5+(16-1)\left(-\frac{1}{2}\right)\right]$
$= 8\left[10-\frac{15}{2}\right]$
$= 8\left[\frac{20-15}{2}\right]^{2}=8 \times \frac{5}{2}$
$= 4\times 5 = 20$
अतः $a_{16} = 20$ या $76$ है।
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
$200$ लट्ठों $($logs$)$ को ढेरी के रूप में इस प्रकार रखा जाता है : सबसे नीचे वाली पंक्ति में $20$ लट्टे, उससे अगली पंक्ति में $19$ लट्ठे, उससे अगली पंक्ति में $18$ लट्ठे इत्यादि $($देखिए संलग्न आकृति$)$। ये $200$ लट्ठे कितनी पंक्तियों में रखे गये हैं तथा सबसे ऊपरी पंक्ति में कितने लट्ठे हैं?
एक फुटबॉल के मैदान में एक छोटा चबूतरा है, जिसमें $15$ सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। इन सीढ़ियों में से प्रत्येक की लम्बाई $50 m$ है और वह ठोस कंक्रीट $($Concrete$)$ की बनी है। प्रत्येक सीढ़ी में $\frac{1}{4} m$ की चढ़ाई है और $\frac{1}{2} m$ का फैलाव $($चौड़ाई$)$ है $($देखिए आकृति$)$। इस चबूतरे को बनाने में लगी कुल कंक्रीट का आयतन परिकलित कीजिए।
$[$संकेत: पहली सीढ़ी को बनाने में लगी कंक्रीट का आयतन $=\frac{1}{4} \times \frac{1}{2} \times 50 \mathrm{~m}^{3}$ है।]
एक आलू दौड़ $($Potato race$)$ में, प्रारंभिक स्थान पर एक बाल्टी रखी हुई है, जो पहले आलू से $5 m$ की दूरी पर है, तथा अन्य आलुओं को एक सीधी रेखा में परस्पर $3 m$ की दूरियों पर रखा गया है। इस रेखा पर $10$ आलू रखे गए हैं $($देखिए संलग्न आकृति$)।$
प्रत्येक प्रतियोगी बाल्टी से चलना प्रारंभ करती है, निकटतम आलू को उठाती है, उसे लेकर वापस आकर दौड़ कर बाल्टी में डालती है, दूसरा आलू उठाने के लिए वापस दौड़ती है, उसे उठाकर वापस बाल्टी में डालती है और वह ऐसा तब तक करती रहती है जब तक सभी आलू बाल्टी में न आ जाएँ। इसमें प्रतियोगी को कुल कितनी दूरी दौड़नी पड़ेगी?
$[$संकेत: पहले और दूसरे आलुओं को उठाकर बाल्टी में डालने तक दौड़ी गई दूरी $= 2\times 5 + 2\times (5 + 3)$ है$।]$
केंद्र $A$ से आरम्भ करते हुए बारी$-$बारी से केंद्रों $A$ और $B$ को लेते हुए, त्रिज्याओं $0.5 \ cm, 1.0 \ cm, 1.5 \ cm, 2.0 \ cm, ...$ वाले उत्तरोत्तर अर्धवृत्तों को खींचकर एक सर्पिल $($Spiral$)$बनाया गया है जैसा कि संलग्न आकृति में दर्शाया गया है। तेरह क्रमागत अर्धवृत्तों से बने इस सर्पिल की कुल लम्बाई क्या है? $(\pi=\frac{22}{7} = 227$ लीजिए।$)$
$[$संकेत: क्रमश: केंद्रों $A, B, A, B, ...$ वाले अर्धवृत्तों की लंबाइयाँ $l_1, l_2, l_3, l_4$ हैं।$]$
एक स्कूल के विद्यार्थियों ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए स्कूल के अंदर और बाहर पेड़ लगाने के बारे में सोचा। यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक कक्षा का प्रत्येक अनुभाग अपनी कक्षा की संख्या के बराबर पेड़ लगाएगा। उदाहरणार्थ, कक्षा I का एक अनुभाग पेड़ लगाएगा, कक्षा $II$ का एक अनुभाग $2$ पेड़ लगाएगा, कक्षा $II$ का एक अनुभाग $3$ पेड़ लगाएगा, इत्यादि और ऐसा कक्षा $XII$ तक के लिए चलता रहेगा। प्रत्येक कक्षा के तीन अनुभाग हैं। इस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए कुल पेड़ों की संख्या कितनी होगी?
खाते में प्रत्येक वर्ष का मिश्रधन, जबकि $₹ 10000$ की राशि $8\%$ वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की जाती है। क्या यह स्थिति $A.P.$ है और क्यों?
एक पंक्ति के मकानों को क्रमागत रूप से $1$ से $49$ तक अंकित किया गया है। दर्शाइए कि $x$ का एक ऐसा मान है कि $x$ से अंकित मकान से पहले के मकानों की संख्याओं का योग उसके बाद वाले मकानों की संख्याओं के योग के बराबर है। $x$ का मान ज्ञात कीजिए।