Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
दी गई घटनाएँ A और B ऐसी हैं, जहाँ P(A) = $ \frac{1}{4},$ $ P(B)=\frac{1}{2}$ और P(A $ \cap $ B) = $\frac{1}{8},$ तब P(A - नहीं और B- नहीं) ज्ञात कीजिए।
एक थैले में $2$ सफ़ेद और $1$ लाल गेंद हैं। यादृच्छया एक गेंद निकाली गई और उसका रंग नोट करने के बाद उसे पुनः थैलो में ड़ाला गया। इस प्रक्रिया को पुनः किया गया। यदि $X$ दो निकालों में सफलता की संख्या को दर्शाता है तो, $X$ का विवरण दें, जहाँ एक लाल गेंद का निकलना सफलता माना गया है।
एक काले और एक लाल पासे को उछाला गया है पासों पर प्राप्त संख्याओं का योग 8 होने की सप्रतिबंध प्रायिकता ज्ञात कीजिए। यदि यह ज्ञात हो कि लाल पासे पर प्रकट संख्या 4 से कम है।
एक बाधा दौड़ में एक प्रतियोगी को 10 बाधाएँ पार करनी है इसकी प्रायिकता कि वह प्रत्येक बाधा को पार कर लेगा $ \frac{5}{6}$ है। इसकी क्या प्रायिकता है कि वह 2 से कम बाधाओं को गिरा देगा (नहीं पार कर पाएगा)?
यदि E और F इस प्रकार की घटनाएँ है कि P(E) = 0.6, (F) = 0.3 और P(E $ \cap$ F) = 0.2 तो P$\left(\frac{E}{F}\right)$ और $P\left(\frac{F}{E}\right)$ ज्ञात कीजिए।