30 बल्बों के एक ढ़ेर से, जिसमें 6 बल्ब खराब हैं 4 बल्बों का एक नमूना (प्रतिदर्श) यादृच्छया बिना प्रतिस्थापना के निकाला जाता है! खराब बल्बों की संख्या का प्रायिकता बंटन ज्ञात कीजिए।
Exercise-13.4-6
Download our app for free and get started
दिया गया है, 30 बल्बों के ढेर में 6 बल्ब खराब हैं। सही बल्बों की संख्या = 30 - 6 = 24 क्योंकि 4 बल्बों का नमूना (प्रतिदर्श) प्रतिस्थापना के साथ निकाला जाता है। मान लीजिए p = P(जब एक बल्ब निकाला जाता है, तो उसका खराब प्राप्त होना) = $\frac{6}{30}$$=\frac{1}{5}$ q = P(जब एक बल्ब निकला जाता है तो उसका सही प्राप्त होना) = $\frac{24}{30}$$=\frac{4}{5}$ P(X = 0) = P(नमूना/प्रतिदर्श में कोई भी बल्ब खराब न होना) = $ { }^{4} C_{0} p^{0} q^{4}$$=\left(\frac{4}{5}\right)^{4}$$=\frac{256}{625}$ (द्विपद बंटन के प्रयोग से) P(X = 1) = P(नमूना/प्रतिदर्श में एक बल्ब खराब होना) = $ { }^{4} \mathrm{C}_{1} \mathrm{p}^{1} \mathrm{q}^{3}$$=4\left(\frac{1}{5}\right)\left(\frac{4}{5}\right)^{3}$$=\frac{256}{625}$ (द्विपद बंटन के प्रयोग से) P(X = 2) = P(दो खराब तथा दो सही बल्ब को निकालना) = $ { }^{4} C_{2} p^{2} q^{2}$$=6\left(\frac{1}{5}\right)^{2}\left(\frac{4}{5}\right)^{2}$$=\frac{96}{625}$ (द्विपद बंटन के प्रयोग से) P(X = 3) = P(तीन खराब तथा एक सही बल्ब निकालना) = ${ }^{4} C_{3} p^{3} q^{1}$$=4\left(\frac{1}{5}\right)^{3}\left(\frac{4}{5}\right)$$=\frac{16}{625}$ (द्विपद बंटन के प्रयोग से) P(X = 4) = P(चारों बल्बों को खराब निकालना) = ${ }^{4} C_{4} p^{4} q^{0}$ = $1\left(\frac{1}{5}\right)^{4}\left(\frac{4}{5}\right)^{0}$$=\frac{1}{625}$ अतः अभीष्ट प्रायिकता बंटन निम्नवत् है
0
1
2
3
4
P(X)
$\frac{256}{625}$
$\frac{256}{625}$
$\frac{96}{625}$
$\frac{16}{625}$
$\frac{1}{625}$
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
एक खेल में किसी व्यक्ति को एक न्याय्य पासे को उछालने के बाद छः प्रकट होने पर एक रुपया मिलता है और अन्य कोई संख्या प्रकट होने पर वह एक रुपया हार जाता है। एक व्यक्ति यह निर्णय लेता है कि वह पासे को तीन बार फेंकेगा लेकिन जब भी छः प्राप्त होगा वह खेलना छोड़ देगा। उसके द्वारा जीती/हारी गई राशि की प्रत्याशा ज्ञात कीजिए।
एक सिक्का समसर्वय संतुलित नहीं है जिसमें चित प्रकट होने की संभावना पट प्रकट होने की संभावना की तीन गुनी है। यदि सिक्का दो बार उछाला जाता है, तो पटों की संख्या का प्रायिकता बंटन ज्ञात कीजिए?
एक न्याय्य सिक्का और एक अभिनत पासे को उछाला गया। मान लें A घटना सिक्के पर चित प्रकट होता है और B घटना पासे पर संख्या 3 प्रकट होती है को निरूपित करते हैं। निरीक्षण कीजिए कि घटनाएँ A और B स्वतंत्र हैं या नहीं?
एक थैले में 10 गेंदें है जिनमें से प्रत्येक पर 0 से 9 तक के अंकों में से एक अंक लिखा है। यदि थैले से 4 गेंदें उत्तरोत्तर पुनः वापस रखते हुए निकाली जाती हैं, तो इसकी क्या प्रायिकता है कि उनमें से किसी भी गेंद पर अंक 0 न लिखा हो?
एक डॉक्टर को एक रोगी को देखने आना है। पहले के अनुभवों से यह ज्ञात है कि उसके ट्रेन, बस, स्कूटर या किसी अन्य वाहन से आने की प्रायिकताएँ क्रमशः $\frac{3}{10}, \frac{1}{5}, \frac{1}{10}$ या $\frac{2}{5}$ है यदि वह ट्रेन, बस या स्कूटर से आता है तो उसके देर से आने की प्रायिकताएँ क्रमशः $\frac{1}{4}, \frac{1}{3}$, या $\frac{1}{12} $ है, परंतु किसी अन्य वाहन से आने पर उसे देर नहीं होती है। यदि वह देर से आया, तो उसके ट्रेन से आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
एक सत्य$-$असत्य प्रकार के $20$ प्रश्नों वाली परीक्षा में मान लें कि एक विद्यार्थी एक न्याय्य सिक्के को उछाल कर प्रत्येक प्रश्न का उत्तर निर्धारित करता है। यदि पासे पर चित प्रकट हो, तो वह प्रश्न का उत्तर सत्य देता है और यदि पट प्रकट हो, तो असत्य लिखता है। इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि वह कम$-$से$-$कम दो प्रश्नों का सही उत्तर देता है।
यह ज्ञात है कि किसी विशेष प्रकार की निर्मित वस्तुओं की संख्या में 10% खराब है इसकी क्या प्रायिकता है कि इस प्रकार की 12 वस्तुओं के यादृच्छिक प्रतिदर्श में से 9 खराब हों?
एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता $\frac{3}{4}$ है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?