एक भवन एक बेलन के आकार का है जिसके ऊपर एक अर्धगोलाकार गुंबज लगा हुआ है तथा इसमें $41\frac{19}{21} m^3$ वायु है। यदि इस गुंबज का आंतरिक व्यास उसके फर्श से संपूर्ण ऊँचाई के बराबर है, तो इस भवन की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
Exercise-12.4-15
Download our app for free and get started
माना अर्धगोलाकार गुंबद की त्रिज्या $r$ है और भवन की कुल ऊंचाई $h$ है।
चूंकि, गुंबद का आंतरिक व्यास की कुल ऊंचाई $2r = h$ के बराबर है
$\Rightarrow r=\frac{h}{2}$
माना $H$ बेलनाकार स्थिति की ऊंचाई है।
$\Rightarrow H = h - r = h - \frac{h}{2}=\frac{h}{2}$
इमारत के अंदर हवा का आयतन $=$ गुंबद के अंदर हवा का आयतन $+$ बेलन के अंदर हवा का आयतन
$\Rightarrow 41\frac{19}{21}=\frac{2}{3} \pi r^{3}+\pi r^{2}H$
$\Rightarrow \frac{880}{21}=\pi r^{2}(\frac{2}{3}r + H)$
$\Rightarrow \frac{880}{21}=\frac{22}{7} \times\left(\frac{h}{2}\right)^{2}\left(\frac{2}{3} \times \frac{h}{2}+\frac{h}{2}\right)$
$\Rightarrow \frac{880 \times 7}{22 \times 21}=\frac{h^{2}}{4} \times\left(\frac{h}{3}+\frac{h}{2}\right)$
$\Rightarrow \frac{40 \times 4}{3} = h^2 \times\left(\frac{5 h}{6}\right)$
$\Rightarrow \frac{40 \times 4 \times 6}{3 \times 5} = h^3$
$\Rightarrow h^{3 }= 64$
$\Rightarrow h = 4$
इस प्रकार, इमारत की ऊंचाई $4$ मीटर है।
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
लोहे का एक खुला संदूक बनाने के लिए कितने घन सेंटीमीटर लोहे की आवश्यकता होगी, यदि इस संदूक की बाहरी विमाएँ $36 \ cm, 25 \ cm$ और $16.5 \ cm$ हैं, जबकि लोहे की मोटाई $1.5 \ cm$ है। यदि $1$ घन सेंटीमीटर लोहे का भार $7.5 g$ है, तो इस संदूक का भार भी ज्ञात कीजिए।
त्रिज्या $8 \ cm$ वाले एक धातु के ठोस अर्धगोले को पिघलाकर आधार त्रिज्या $6 \ cm$ वाले एक लंब वृत्तीय शंकु के रूप में ढाला जाता है। शंकु की ऊँचाई निर्धारित कीजिए।
एक $16 \ cm$ ऊँचाई वाला दूध का बर्तन एक धातु की चादर से शंकु के एक छिन्नक के आकार का बना हुआ है। इसके निचले और ऊपरी सिरों की त्रिज्याएँ क्रमशः $8 \ cm$ और $20 \ cm$ हैं। इस बर्तन में जितना दूध आ सकता है, उसकी $₹ 22$ प्रति लीटर की दर से लागत ज्ञात कीजिए।
आधार $11 m \times 6 m$ वाले एक घनाभाकार पानी की टंकी में $5 m$ की ऊँचाई तक पानी भरा है। यदि इस पानी को $3.5 m$ त्रिज्या वाली एक बेलनाकार टंकी में स्थानांतरित कर दिया जाये, तो इस बेलनाकार टंकी में पानी के स्तर की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
एक फैक्टरी प्रति दिन $120000$ पेंसिल बनाती है। ये पेंसिलें बेलन के आकार की हैं तथा प्रत्येक की लंबाई $25 \ cm$ और आधार की परिधि $1.5 \ cm$ है। $₹ 0.05$ प्रति $dm^2 $ की दर से एक दिन में निर्मित पेंसिल के वक्र पृष्ठों पर रंग करवाने की लागत निर्धारित कीजिए।
आंतरिक त्रिज्या $1 \ cm$ वाले एक बेलनाकार पाइप के माध्यम से पानी $80 \ cm/ \sec$ की चाल से एक खाली बेलनाकार टंकी में जा रहा है, जिसकी आधार त्रिज्या $40 \ cm$ है। आधे घंटे के बाद टंकी में पानी का स्तर कितना बढ़ जायेगा?
एक रॉकेट का आकार एक लंब वृत्तीय बेलन के रूप का है जिसका निचला सिरा बंद है। इसके ऊपर बेलन की आधार त्रिज्या के बराबर आधार त्रिज्या वाला का एक शंकु रखा हुआ है। बेलन के व्यास और ऊँचाई क्रमशः $6 \ cm$ और $12 \ cm$ हैं। यदि शंक्वाकार भाग की तिर्यक ऊँचाई $5 \ cm$ है, तो रॉकेट का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन ज्ञात कीजिए।
एक $14 \ cm$ व्यास वाले पाइप के माध्यम से पानी $15 \ km/h$ की दर से एक घनाभाकार तालाब में जा रहा है, जो $50 m$ लंबा और $44 m$ चौड़ा है। कितने समय बाद, तालाब में पानी का स्तर $21 \ cm$ ऊँचा हो जायेगा?
एक $32 \ cm$ ऊँचाई और $18 \ cm$ आधार त्रिज्या वाली बेलनाकार बाल्टी रेत से भरी हुई है। इस बाल्टी को भूमि पर खाली कर लिया जाता है जिससे रेत की शंकु के आकार की एक ढेरी बनायी जाती है। यदि शंकु के आकार की इस ढेरी की ऊँचाई $24 \ cm$ है, तो इस ढेरी की त्रिज्या और तिर्यक ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
किसी फाउन्टेन पेन की नली, जो बेलन के आकार की है, $7 \ cm$ लंबी है और इसका व्यास $5\ mm$ है। इस पेन की नली में पूरी भरी स्याही से औसतन $3300$ शब्द लिखे जा सकते हैं। स्याही की उस बोतल से कितने शब्द लिखे जा सकते हैं, जिसमें $1$ लीटर की $\frac{1}{5}$ भाग स्याही है?